कंगना पर विवादित पोस्ट के बाद घिरीं सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भाजपा खासा आक्रामक दिखाई दे रही है। पोस्ट को लेकर सुप्रिया श्रीनेता सफाई देती हुईं नजर आई हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस नेता और राष्ट्रीप प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े एक पोस्ट को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भाजपा का मंडी से लोकसभा टिकट पाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित टिप्पणी और पोस्टरबाजी की है। हालांकि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का दावा है कि उनके नाम से सोशल मीडिया में कई पैरोडी अकाउंट हैं, जिससे ऐसी घिनौनी हरकत की गई है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जो लोग मेरे बेहद करीब रहे हैं या मेरे साथ काम किया है, उन्हें पता है कि मैं किसी भी महिला के लिए ऐसा विवादित बयान नहीं दे सकती हूं। उन्होंने पोस्ट में दावा किया है मेरे नाम से कई पैरोडी अकाउंट बनाए गए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अभी पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे नाम के कई पैरोडी अकाउंट चल रहे हैं, जिनका दुरुपयोग फर्जी पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि @Supriyaparody नाम से एक अकाउंट चलाया जा रहा है, जहां से कुछ अराजक तत्वों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि मैंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है।
भाजपा ने बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने चुनावी मैदान में आता है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इस बीच, कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रही है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?