ओवरलोडिंग एवं अवैध संचालित बसों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही 

May 13, 2023 - 19:15
 0  594
ओवरलोडिंग एवं अवैध संचालित बसों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही 

गुना। परिवहन अधिकारी गुना रवि बरेलिया के निर्देशन में आज बसों द्वारा ओवरलोडिंग किये जाने एवं बिना फिटनेस व परमिट संचालन के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आज इस दौरान 30 बसों को चेक किया गया। जिसमें 2 बसें  ओवरलोड पाए जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना किया गया एवं 6 बसों में अन्य सुरक्षा इंतजाम न होने पर 22,000 रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही अन्य बसों को ओवरलोडिंग ओवरस्पीडिंग न करने हेतु समझाइश दी गयी। उक्त की गई कार्यवाही चेकपोस्ट प्रभारी श्री वेदप्रकाश बंसल सहित अन्य स्टाफ के सहयोग से की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow