ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर नाले मे गिरा, बड़ा हादसा टला

Dec 30, 2023 - 17:27
Dec 30, 2023 - 17:27
 0  432
ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर नाले मे गिरा, बड़ा हादसा टला
ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर नाले मे गिरा, बड़ा हादसा टला

हाथरस (आरएनआई) कल शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे शहर के भूरापीर चौराहे स्थित माया टाकीज रोड पर एक ट्रक ओवरलोड होने के चलते अनियंत्रित होकर नाले मे पलट गया। ट्रक के पलटने से क्षेत्रीय लोगों मे हड़कंप मच गया और भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत करते हुए ट्रक चालक की जान को बचाया गया। गनीमत यह रही कि उस समय 20 चक्का ट्रक के आसपास कोई वाहन व राहगीर नहीं था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस भी पहुँच गयी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक
आरजे 14 जीएच7532  बदायूँ से चलकर नगर के ढकपुरा रोड स्थित एक नमकीन फैक्ट्री मे नमकीन बनाने के लिये कच्चा माल लेकर आ रहा था,  लेकिन ट्रक मे क्षमता से ज्यादा माल ओवरलोड होने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाले मे पलट गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी क्षेत्र मे भारी वाहनों के आवागमन के चलते हमेशा हादसों का डर बना रहता है। इसी के चलते ट्रैक्टर के नीचे दबकर पहले भी सुरजोबाई स्कूल की एक 10 वीं की छात्रा की जान  जा चुकी है है। लेकिन फैक्ट्रीयों व ट्रक चालकों की मनमानी से कोई बड़ा हादसा होने की आशंका का डर बना रहता है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow