ओबीसी आरक्षण पर कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य: वेदराम राजपूत

May 24, 2024 - 07:55
May 24, 2024 - 07:56
 0  1.8k
ओबीसी आरक्षण पर कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य: वेदराम राजपूत

हरदोई (आरएनआई) पिछड़ा वर्ग में मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करने सम्बन्धी कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुये भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष वेदराम राजपूत ने खुशी जाहिर की है। शाहाबाद नगर के बाजार शम्भा स्थित कैम्प कार्यालय पर निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल में ओबीसी के आरक्षण में 2010 से धर्म के आधार पर अलग से दिए जा रहे चार प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है साथ ही 2010 के बाद जारी अवैध ओबीसी प्रमाण पत्रों को अमान्य कर दिया है । कलकत्ता हाईकोर्ट के इस निर्णय से पूरा ओबीसी समाज प्रसन्न है। श्री राजपूत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के इस निर्णय को न मानने और अपने प्रदेश में लागू न करने का जो बयान मीडिया में आया है इससे उच्च न्यायालय की अवमानना हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति से हम सभी पिछड़ा वर्ग के लोग आहत हैं । उत्तर प्रदेश का पिछड़ा वर्ग उनके इस तानाशाही एवं भेदभावपूर्ण आचरण की घोर निंदा करता है ।इस अवसर पर तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)