ओडिशा खनन घोटाले में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संलिप्तता, बीजद नेता बद्री नारायण पात्रा का बड़ा आरोप
ओडिशा के पूर्व मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने ओडिशा खनन घोटाले में IAS और IPS अधिकारियों की संलिप्तता की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी क्योंझर जिले में करोड़ों के अवैध खनन और परिवहन घोटाले को बढ़ावा देने में शामिल थे।

भुवनेश्वर (आरएनआई) ओडिशा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेडी नेता बद्री नारायण पात्रा ने राज्य के खनन घोटाले में एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी क्योंझर जिले में करोड़ों के अवैध खनन और परिवहन घोटाले को बढ़ावा देने में शामिल थे। यह आरोप तब सामने आया जब ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बीजू युवा जनता दल (बीवाईजेडी) के उपाध्यक्ष सौम्य शंकर चक्र (राजा चक्र) को अवैध खनन में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया।
बीजद के वरिष्ठ नेता और छह बार विधायक रह चुके बद्री नारायण पात्रा ने कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार, उस समय के जिलाधिकारी (कलेक्टर) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने राजा चक्र को पूरा संरक्षण दिया था। वे भी इस अवैध काम का हिस्सा थे और उन्हें भी खनिजों की लूट में हिस्सा मिलता था।' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ये अधिकारी क्योंझर जिले में 5-6 साल तक तैनात रहे और इस दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं और घूसखोरी हुई।
2010 बैच के एक ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी क्योंझर जिले में लंबे समय तक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थे। राजा चक्र उसी दौरान अवैध खनन और परिवहन में सक्रिय था। इसी तरह, बद्री नारायण पात्रा ने 2011 बैच के एक महाराष्ट्र मूल के आईएएस अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि 'उन्होंने 2018 से 2024 तक क्योंझर के कलेक्टर के रूप में काम किया और अब भी राजा चक्र के अवैध पैसों में हिस्सा ले रहे होंगे।'
बीजद नेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 2024 के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को गोपनीय रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने उस रिपोर्ट में क्योंझर जिले में बड़े पैमाने पर हो रही अनियमितताओं की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, 'मैंने उस समय आगाह किया था कि यह घोटाला बीजेडी के चुनावी प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा सकता है, और यही हुआ।' हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बताया था, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी ऑफिस में रिपोर्ट जरूर दी थी।'
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार इस घोटाले में शामिल सभी लोगों को कानून के दायरे में लाएगी। इस बीच, विपक्षी बीजेडी ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, न ही अपने विधायक पात्रा के बयान पर कुछ कहा है। बता दें कि, राजा चक्र पर 2021 में विपक्ष के तत्कालीन मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी पर बम हमले की साजिश रचने का भी आरोप लगा था। राजा चक्र को शुक्रवार को बालासोर की ओपीआईडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 19 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






