ऑस्ट्रेलिया में लगातार छठी टेस्ट सीरीज में हुआ पाकिस्तान का सफाया
वॉर्नर ने 111 टेस्ट मैच 44.59 की औसत से 8695 रन बनाए। इस दौरान 26 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। वनडे में 161 मैचों में उन्होंने 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए। उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए।
सिडनी (आरएनआई) ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर दिया है। उसने सिडनी टेस्ट को आठ विकेट से अपने नाम कर सीरीज 3-0 से जीत लिया। लगातार छठी बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मैच नहीं जीत पाई है। उसे पिछली जीत 1995 में मिली थी। कंगारू टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का यह आखिरी टेस्ट मैच था। वह जीत के साथ विदा हुए। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि सीरीज के बाद वह टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लेंगे।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनकी टीम ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 299 रन बनाए थे। इस तरह पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 115 रन पर ही सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नश लाबुशेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए। वहीं, डेविड वॉर्नर ने करियर की आखिरी पारी में 57 रन बनाए। जब टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे तब वह आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने पहली पारी में छह विकेट लिए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। जमाल ने पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 100 रन बनाए और छह विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नश लाबुशेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए। वहीं, डेविड वॉर्नर ने करियर की आखिरी पारी में 57 रन बनाए। जब टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे तब वह आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने पहली पारी में छह विकेट लिए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। जमाल ने पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 100 रन बनाए और छह विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम ने तीन टेस्ट मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन किया। वह छह पारियों में 21 की औसत से सिर्फ 126 रन बना पाए। वह एक बार भी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। वहीं, अपनी आखिरी सीरीज में डेविड वॉर्नर ने छह पारियों में 49.83 की औसत से 299 रन बनाए। वह सीरीज में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। वॉर्नर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों में 44.59 की औसत से 8695 रन बनाए। इस दौरान 26 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। वनडे में 161 मैचों में उन्होंने 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए। उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?