ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में यासिर इमाम ने हासिल की सफलता परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष

Mar 23, 2025 - 05:10
 0  243
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में यासिर इमाम ने हासिल की सफलता परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष

जौनपुर। नगर के ख्वाजा दोस्त निवासी यासिर इमाम ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। घोषित परिणाम के अनुसार, यासिर इमाम ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिससे उनके परिवार, शुभचिंतकों और कानूनी जगत से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रतिष्ठित परिवार से रखते हैं ताल्लुक

यासिर इमाम नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं। वे शमशीर हसन के सबसे छोटे पुत्र हैं। उनका परिवार सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष पत्रकार तामीर हसन शीबू उनके बड़े भाई हैं। परिवार में शुरू से ही शिक्षा और सामाजिक सेवा को प्राथमिकता दी गई है, जिसका प्रभाव यासिर इमाम की सफलता में भी साफ झलकता है।

कानूनी क्षेत्र में नई शुरुआत

बार काउंसिल परीक्षा पास करने के बाद अब यासिर इमाम पूरी तरह से विधि क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। उनकी इस सफलता को कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी सराहा है। क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष

यासिर इमाम की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर उनकी इस सफलता का जश्न मनाया।

इस मौके पर यासिर इमाम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाइयों और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि "यह मेरे परिवार और गुरुजनों की दुआओं और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा। अब मेरा लक्ष्य न्याय के क्षेत्र में लोगों की सेवा करना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना है।"

शुभचिंतकों ने दी बधाई

उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी खुशी जाहिर की। कांग्रेस नेता, अधिवक्ताओं, पत्रकारों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यासिर इमाम की सफलता यह साबित करती है कि यदि मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जौनपुर में गर्व का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh