ऑपरेशन कायाकल्प के समस्त 19 मानकों पर तेजी से कार्य कराते हुए एक तय समय सीमा में लक्ष्य हासिल किया जाएः जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय तकनीकी समिति तथा जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें। जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल टूटी है वहाँ जल्द ठीक कराया जाए। विद्यालयों के आस-पास अतिक्रमण हटवाने के संबंध में सक्षम अधिकारियों को सूचित किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाए। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जायें। विद्यालयों के आसपास साफ़-सफाई सुनिश्चित की जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी निरंतर विद्यालयों का भ्रमण करें तथा आवश्यक सुविधाओं के संबंध में नोट बनाएं तथा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायत वार आधारभूत सुविधाओं का आंकड़ा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के समस्त 19 मानकों पर तेजी से कार्य कराते हुए एक तय समय सीमा में लक्ष्य हासिल किया जाए। विद्यालय समय पर न जाने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अध्यापकों व अन्य स्टाफ की उपस्थिति की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुपात में कक्षों की संख्या कम है वहाँ अतिरिक्त कक्षो के निर्माण के लिए कार्रवाई की जाए। ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स अधिक सक्रिय होकर कार्य करे। जिला पंचायती राज अधिकारी को एक सफाई कर्मी परिसर की सफाई के लिये नामित करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। बच्चों को स्वेटर की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जनपद में स्मार्ट क्लासेज का विस्तार करने के निर्देश दिए। इसके लिये माननीय जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय किया जाए। इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?