एसपी कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक लाइन हाजिर, धार्मिक उन्माद का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्यवाही
हरदोई (आरएनआई)जनपद के पुलिस अधीक्षक ने अपने ही प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक को धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो को वायरल करने के आरोप में लाइन हाजिर करते हुए सीओ लाइन से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त उर्दू अनुवादक मो0 अहमद (पीएनओ- 952356431) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक उन्माद/आपत्तिजनक संबंधित पोस्ट वायरल की गई। प्रभारी सोशल मीडिया सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उर्दू अनुवादक को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को 07 दिन में जांच पूर्ण कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही आक्रामक कार्यवाही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
What's Your Reaction?