एसडीएम सदर ने कडौहना गौशाला का किया औचक निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गो आश्रय स्थलों पर सारी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला ने ग्राम कडौहना स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारा चन्नी टूटी पाई जाने पर तत्काल उसकी मौके पर ही मरम्मत कराई तथा आगे से ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था भी देखी खामियां पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने गोवंसों के लिए की गई पानी तथा चारे की व्यवस्था को भी देखा तथा ताजा पानी भरने के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्रीमती शुक्ला ने एक गाय कुछ अस्वस्थ देखी तो तत्काल चिकित्सक को फोन करके मौके पर बुलाकर उपचार कराया तथा निर्देश दिए की सभी गोवंशों के स्वास्थय का बराबर चेकअप कराया जाए तथा उनके खानपान व रहन-सहन की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि गोवंसों चारा - पानी आदि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
What's Your Reaction?