एसडीएम ने अवैध खनन में दो जेसीबी मशीन, चार डंपर किये सीज, वाहन संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

Dec 22, 2024 - 18:46
Dec 22, 2024 - 18:46
 0  459
एसडीएम ने अवैध खनन में दो जेसीबी मशीन, चार डंपर किये सीज, वाहन संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

कछौना, हरदोई( आरएनआई )कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र रैंसो, बघुआमऊ, सैदूपुर, इनायतपुर, कटियामऊ, लोन्हारा, बेरुआ, पतसेनी देहात, समसपुर, टिकारी आदि गांवों में मानकों को ताक पर रखकर अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है। औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों में मिट्टी की उपयोगिता, ईंट भट्ठों, प्लाटों में मिट्टी की आवश्यकता होती है। मिट्टी खनन माफिया को पुलिस, राजस्व व खनन विभाग का संरक्षण प्राप्त होता है। जिसके चलते नियम कानून ताक पर रखकर मिट्टी खनन का कार्य करते हैं। यह खनन माफिया सार्वजनिक भूमि जंगल झाड़ी, वन विभाग, किसानों की बिना स्वीकृत उनकी भूमि पर, यहां तक तलावों का स्वरूप खराब कर रहे हैं। एनजीटी की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह खनन माफिया ओवरलोड ट्रॉली व डंपर तेज गति वाहन चलाते हैं। जिसे चंद दिनों वाली संपर्क मार्ग ध्वस्त हो जाते हैं। कछौना क्षेत्र की दर्जनों मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे आवागमन मुश्किल है। क्षतिग्रस्त मांगों पर आवागमन से राहगीर चुटहिल होते हैं। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आमजन मानस को उठाना पड़ता है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर उप जिला अधिकारी संडीला ने शनिवार को दबिश डाली। जिसमें ग्राम कटियामऊ में अवैध मिट्टी खनन करते हुए दो जेसीबी व चार डंपर को पड़कर सीज कर दिया। जेसीबी व डंपर संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव एमडीएफ ने खनन माफिया को कड़ा संदेश दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)