एसडीएम चांचौड़ा के नेतृत्व में 200 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त
वन, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 5 करोड़ से अधिक जमीन को भू-माफियाओं से कराया गया मुक्त।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी है। इसी क्रम में जिले के कुंभराज इलाके में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस टीम ने मिलकर 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर 15 बुलडोजर उतारे गए। 5 करोड़ से ज्यादा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा समय समय पर भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा और वन मण्डलाधिकारी श्री अक्षय राठौर के मार्गदर्शन में फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है।
आज चांचौड़ा अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय के नेतृत्व में तहसीलदार कुंभराज, बीनागंज श्री रेंजर सौरभ द्विवेदी, थाना प्रभारी मृगवास, वन अमला, पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में अलसुबह परिक्षेत्र बीनागंज के सह परिक्षेत्र कुंभराज की खेड़ी खजूरी बीट में करीब 250 लोगों की टीम मौके 15 जेसीबी लेकर पहुंची। एहतियातन वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, अश्रु गैस गोले के दल भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने करीब 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
इससे पूर्व बीनागंज परिक्षेत्र तथा बटावदा में 150 बीघा, चारणपुरा में 80 बीघा, सागोडीया में 90 बीघा वन भूमि, चांचौड़ा में 15 बीघा बेशकीमती चौराहे की वन भूमि को मुक्त करवाया जा चुका है। परिक्षेत्र बीनागंज अन्तर्गत ये सभी अतिक्रमण वर्षों पुराने किए गए थे, जिनमें नियमानुसार बेदखली संबंधी समस्त वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?