एसटीबीए के द्वारा टैक्स पर सेमिनार आयोजित
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) सिलीगुड़ी टैक्सेशन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में चर्च रोड स्थित एक होटल में आयकर एवं जीएसटी में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा जो संशोधन किए गए हैं उन पर दिल्ली से आए जीएसटी विशेषज्ञ तरुन अरोड़ा एवं कोलकाता से पधारे आयकर विशेषज्ञ एस एस गुप्ता ने वर्तमान में हुए बदलाव पर प्रकाश डाला एवं इसका टैक्स पेयर्स फर क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष करन सिंह जैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रोफेशनल्स को टैक्स संरचना की सही जानकारी मिलती है एवं दैनंदिन जो टैक्स सिस्टम में बदलाव होता है उससे टैक्स पेयर्स को सही मार्गं दर्शन दिया जा सकता है।
संस्था के जीएसटी चैयरमैन सीए नरेश अग्रवाल ने जीएसटी विशेषज्ञ सी ए तरुण अरोड़ा का परिचय रखा वहीं इंकम टैक्स चैयरमेन सीए श्याम अग्रवाल ने इनकम टैक्स विशेषज्ञ एस एस गुप्ता का परिचय सभा के समक्ष रखा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अभिजीत घोषाल,सहायक सचिव मुकेश नेमानी , अधिवक्ता अरविंद अग्रवाल,मिक्की भार्गव, संजीव लाल,आनंद गट्टानी, सीए नीरज जाजोदिया की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सीए निरुपमा अग्रवाल ने किया।
What's Your Reaction?