एसओजी व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में  चाँदी कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना  कारित करने वाले दो चोरो को किया गिरफ्तार 

Oct 30, 2023 - 17:02
Oct 30, 2023 - 17:02
 0  621
एसओजी व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में  चाँदी कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना  कारित करने वाले दो चोरो को किया गिरफ्तार 

हाथरस, (आरएनआई) थाना सादाबाद पर संजय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 यादराम निवासी मौहल्ला मुकन्दपुर बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 23.10.2023 की रात्रि में अपने कार्य से मुक्त होकर दरवाजे बन्द कर सो गया था । सुबह करीब 04.00 बजे उसके बेटे द्वारा दरबाजा खोलकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था, तथा सभी तैयार चाँदी का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो कैमरे बन्द मिले। जिसके संबंध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी सादाबाद को निर्दिष्ट किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिसके उपरान्त दिनांक 30.10.2023 को एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इंटेलिजेन्स व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्त को ग्राम विधिपुर पुलिया के पास बम्बा पटरी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से चोरी हुई 27 किलो 200 ग्राम व एक अपाचे मो0सा0 यू0पी0 86एएल -1265 बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त कपिल पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ पन्नालाल उपरोक्त द्वारा पूछने पर बताया कि दिनांक 24.10.2023 की रात्रि में उसने व सहअभियुक्त पिल्ला उर्फ प्रदीप पुत्र महावीर सिंह एव सुशील उर्फ जैली पुत्र भोलू निवासीगण ग्राम बिसावर थाना सादाबाद के साथ मिलकर अपने गांव के ही चॉदी कारोबारी संजय कुमार शर्मा के घर में चोरी की थी । गिरफ्तार आरोपी कपिल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग पहले वादी संजय शर्मा के यहां काम करते थे , हमको पूरी जानकारी थी कि इनके यहां भारी मात्रा में चॉदी का सामान रहता है । रुपयो की कमी व अपने शौक पूरे करने के लिये हम तीनो ने मिलकर दिनांक 24.10.23 को रात्रि में संजय शर्मा के घर में चोरी की थी । चोरी के सामान को हम तीनो ने अपने अपने हिस्से में बॉट लिया था । जो चोरी का सामान आरोपी कपिल के हिस्से में आया था उसको धर्मेन्द्र उर्फ वी.पी के साथ बेचने जा रहे थे । चोरी का बाकी सामान पिल्ला उर्फ प्रदीप के पास है ।घटना में शामिल अन्य शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तग ,धर्मेन्द्र उर्फ वी.पी. पुत्र महावीर सिंह निवासी बिसाबर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow