एसएसबी और पुलिस की देर रात्री करवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर भी पकड़ाया

Jul 19, 2024 - 08:36
Jul 19, 2024 - 11:13
 0  1.6k
एसएसबी और पुलिस की देर रात्री करवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर भी पकड़ाया

मोतिहारी(आरएनआई) एसएसबी 71 वी बटालियन एवं महुआवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 380/2 कोरैया गांव के निकट से फिर भारी मात्रा में तस्करी का गांजा बरामद हुआ है। बॉर्डर से लगभग 200 मीटर अंदर इंडिया साइड में उक्त करवाई एसएसबी और पुलिस के द्वारा जॉइंट रूप से किया गया है। सभी कारोबारी रात्री में गांजा की खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करा कर बाहर भेजने की योजना में था। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रात्री में महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गाँव के रास्ते भारी मात्रा में नेपाली गांजा की खेप नेपाल बॉर्डर के रास्ते निकलने वाली है। जिसको लेकर सभी ग्रामीण रास्तों पर जवानों की तैनाती की गई थी। इसी क्रम में नेपाल से आ रहे हैं संगठित तस्करी गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है। जिसमें पास से 78 किलोग्राम नेपाली गांजा लाल रंग के प्लास्टिक में बंधा हुआ था  साथ ही दो कारोबारी को पकड़ा गया है। जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ कारोबारी गन्ने के खेत के रास्ते नेपाल सीमा में भागने में सफल रहा है। जिसकी पहचान की जा रही है। पकड़े गये दो कारोबारी की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन निवासी प्रमोद महतो (33) निकेश महतो (23) के रूप में हुई है। जब्त गांजा एवं कारोबारी को स्थानीय थाना में पूछताछ किया रही है। कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों को भी पुलिस पहचान कर रही है। पाँच दिनों के अंदर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसमें भारी मात्रा में नेपाली गांजा को पुलिस और एसएसबी ने बरामद किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow