एलन मस्क को फिर लगा झटका, स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के बाद फटा
एलन मस्क की स्पेस एक्स ने गुरुवार को स्टारशिप के लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही नियंत्रण खो दिया। अंतरिक्ष यान में आग लग गई और इसमें विस्फोट हो गया। स्पेस एक्स ने इसके बादवबयान में कहा कि वे डेटा की समीक्षा करेंगे और भविष्य की उड़ानों में सुधार करेंगे।

वॉशिंगटन (आरएनआई) दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को एक बार फिर झटका लगा है। गुरुवार को स्पेसएक्स ने लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही अंतरिक्ष में अपने स्टारशिप रॉकेट से संपर्क खो दिया। इसके बाद रॉकेट आसमान में फट गया और ये मलबे में तब्दील हो गया। इस मिशन की लाइव स्ट्रीम में अंतरिक्ष में स्टारशिप के टूटने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में आग के मलबे की लकीरें दिखाई दीं, जो इसके इंजन कटऑफ के साथ अनियंत्रित रूप से घूमने के तुरंत बाद हुआ।
स्पेसएक्स ने बताया है कि लॉन्च के बाद इसके इंजन बंद हो गए और रॉकेट अंतरिक्ष में बेकाबू होकर घूमने लगा। इसके वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास शाम के आकाश में आग के गोले जैसा मलबा गिरता देखा गया है। अंतरिक्ष लॉन्च मलबे की वजह से मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर कम से कम रात 8 बजे तक ग्राउंड स्टॉप भी जारी किया।
स्पेसएक्स ने इस मिशन में असफलता के बाद अपने बयान में कहा, 'स्टारशिप के ऊपर जाने के दौरान इसमें अनियोजित रूप से चीजें हुई और संपर्क टूट गया। हम इसके मूल कारण को बेहतर ढंग से समझने के लिए इस परीक्षण के डेटा की समीक्षा करेंगे। हमेशा की तरह ही आज की उड़ान भी हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार के लिए अतिरिक्त सबक प्रदान करेगी।'
स्टारशिप को करीब दो महीने में यह दूसरी नाकामयाबी मिली है। इसे पहले जनवरी में भी कंपनी का लॉन्च असफल होकर रॉकेट का जलता हुआ मलबा टर्क्स और कैकोस द्वीप पर बरस गया था। स्पेसएक्स ने गुरुवार को विशाल स्टारशिप रॉकेट को नकली सैटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए परीक्षण उड़ान पर लॉन्च किया था। 403 फुट (123 मीटर) लंबा रॉकेट टेक्सास से उड़ा। जब यब दूर हिंद महासागर के ऊपर बढ़ रहा था तो इसका चालक दल से संपर्क टूट गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






