एल-2 एम्पुरान के निर्माता गोकुलम गोपालन पर ED का शिकंजा, 22 अप्रैल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म निर्माता गोकुलम गोपालन सहित अन्य के खिलाफ चेन्नई और केरल में छापेमारी की थी। कार्रवाई शुक्रवार को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में की गई थी। इसकी जद में केरल के व्यवसायी और कुछ अन्य के कार्यालय भी थे।

नई दिल्ली (आरएनआई) मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुचर्चित फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' रिलीज के साथ ही अपने कुछ दृश्यों को लेकर विवादों में है। दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में इसके निर्माता पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने फेमा मामले में चेन्नई और केरल में 'एम्पुरान' फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन और अन्य के खिलाफ छापेमारी की थी। इसके बाद गोकुलम गोपालन से पूछताछ भी की गई थी। इस बीच ईडी ने फिर से गोपालन को पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्म निर्माता गोकुलम गोपालन को एक और नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें 22 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ईडी ने नोटिस में यह भी साफ किया है कि वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों या अपना प्रतिनिधि भेजें। इससे पहले ईडी ने कल उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। पिछले दिन पेश किए गए दस्तावेजों और उनके बयानों की जांच की जा रही है। ईडी को प्रारंभिक तौर पर फेमा नियमों का उल्लंघन मिला है। यह जांच की जा रही है कि कहीं बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।
कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि फिल्म में कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है। मलयालम सिनेमा की 'एल 2 एम्पुरान' पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर रही है। मगर इस बीच यह विवादों में भी फंस गई। फिल्म को लेकर आरोप हैं कि इसमें कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है।
विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की टीम ने खुद आगे आकर दोबारा सेंसर कराने का फैसला किया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म में 24 कट्स लगाने का सुझाव दिया। मगर, इन कट्स के बाद भी कहा जा रहा है कि फिल्म में अब भी कई आपत्तिजनक चीजें हैं, जिनसे एक समुदाय विशेष की छवि खराब हो रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






