एम्स की समस्याओं को लेकर गायघाट सामाजिक मंच के सुबोध सिंह ने उठाया आवाज, स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत
दिल्ली/मुजफ्फरपुर (आरएनआई) गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने दिल्ली एम्स की विभिन्न समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सहित अस्पताल के प्रम्ब्धक को मेल के माध्यम से की शिकायत, साथ ही कई सारी समस्याओं को उठाया.
दरअसल गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध सिंह ने ईमेल द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर को वहा की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मांग किया है कि एम्स में लगायें गये प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ख़ासकर उतर भारतियों के साथ सहयोग करने के बदले अमानवीय व्यवहार किया जाता है साथ ही वहां के पार्किंग शुल्क के सलेब पर भी सवाल उठाया है, 4 घंटे के लिए ₹ 12 लगता है,अगर 4 घंटे 2 मीनट भी होता है तो ₹6 लिया जाता है, नगद देने पर ₹20 भी ले लिया जाता है, हमारी मांग है कि इसे मिनिमम ₹10 एवं मैक्सिम ₹15 किया जाए.
What's Your Reaction?