एमसीडी चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा
उषा पाठक/सनंत सिंह
नयी दिल्ली, 16 नवम्बर 2022, (आरएनआई)। दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि प्रचार अभियान 19 नवम्बर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद शुरू होगा।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस चुनावी दंगल में 2021 प्रत्याशियों ने कुल 2585 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें भाजपा 423, आप 493, कांग्रेस 334, बसपा 149, एनसीपी 33, ओबैसी की पार्टी 20, जेडीयू 31, सीपीआईएम 9, सीपीआई 5, सपा 1 एवं निर्दलीयों के 523 सेट शामिल है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर है।
सूत्रों के अनुसार प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। भाजपा, आप एवं कांग्रेस ने मूल रूप से अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय करने का काम शुरू कर दिया है।
निगम पर सत्तारूढ़ भाजपा एवं दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी बैठक हुई। नोएडा से सटे न्यू अशोकनार वार्ड में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख विजय झा की अध्यक्षता में देर रात बैठक हुई। ऐसे अनेकों स्थानों पर बैठक की गयी। आप ने अपनी थीम भी लांच कर दिया है।
What's Your Reaction?