एमपीईबी के ए ई गुना व ए ई मधुसुदनगढ के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट
गुना। (आरएनआई) उपभोक्ता आयोग गुना के पूर्व आदेशों का पालन न करने, अन्तिम आदेशों की लगातार अवहेलना, उपेक्षा करने के कारण उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष श्री सुरेश चौबे ने आज चार विभिन्न मामलों
प्रताप v/s एमपीईबी
रमेश v/s एमपीईबी
चंपालाल v/s एमपीईबी
बालकृष्ण v/s एमपीईबी
में सुनवाई करते हुए जारी किए गिरफ्तारी वारंट।
आवेदक उपभोक्ता की पैरवी एडवोवेट डॉ. पुष्पराग ने की जबकि एमपीईबी की तरफ़ से एडवोकेट सुनील शर्मा उपस्थित हुए। प्रकरणों में सुनवाई की अगली तारीख 26 नवंबर लगाई गई है।
What's Your Reaction?