एमपी में कांग्रेस को एक और झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी और तीन बार के विधायक रामलाल मालवीय बीजेपी में शामिल
भोपाल (आरएनआई) लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का एक और विकेट गिर गया। मध्य प्रदेश में उज्जैन की घट्टिया विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे रामलाल मालवीय बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी ज्वाइन किया। बता दें कि रामलाल मालवीय दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं।
रामलाल मालवीय मालवा संभाग से आते है। वो उज्जैन की घट्टिया विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक भी रह चुके है। रामलाल मालवीय को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता हैं। उन्होंने सीएम मोहन यादव और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। रामलाल मालवीय को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
दीपक सक्सेना के बाद अब कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे रामलाल मालवीय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वो दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी में किसी नेता से कोई दिक्कत नहीं है। मेरे पार्टी छोड़ने की जानकारी दिग्विजय सिंह को भी नहीं है। दिग्विजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए हमेशा आदर्श रहेंगे।
पूर्व विधायक रामलाल मालवीय पीसीसी चीफ से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस के नए अध्यक्ष आएं हैं तब से हमारी कोई सुनता ही नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब मान सम्मान नहीं है। उनसे कोई भी कार्यकर्ता खुश नहीं है। सम्मान नहीं मिलने की वजह से ये फैसला लिया गया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?