एमपी पुलिस मुख्यालय ने 21 पुलिस अधिकारियों की राज्य साइबर सेल भेजा, पदस्थापना आदेश जारी
![एमपी पुलिस मुख्यालय ने 21 पुलिस अधिकारियों की राज्य साइबर सेल भेजा, पदस्थापना आदेश जारी](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ae0c523f6f7.jpg)
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है, इस बार पुलिस अधिकारियों एक तबादला आदेश जारी हुए हैं, पुलिस मुख्यालय भोपाल ने एक तबादला देश जारी कर उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों की सूची जारी की है।
21 पुलिस अधिकारियों की नई पदस्थापना
पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश में 21 पुलिस अधिकारियों के नाम हैं जिसमें 17 उप निरीक्षकों और 4 सहायक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं जिन्हें विभिन्न इकाइयों से राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है।
5 वर्ष के लिए राज्य साइबर सेल में Transfer
पीएचक्यू ने अपने आदेश में कहा है इन शासकीय सेवकों को स्वयं के निवेदन पर स्वयं के व्यय पर अस्थाई रूप से अगले आदेश तक अगले 5 वर्ष तक के लिए राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)