एमडीए राउंड को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित, 27 तक चलेगा अभियान 

Feb 9, 2023 - 01:15
Feb 9, 2023 - 01:25
 0  756
एमडीए राउंड को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित, 27 तक चलेगा अभियान 

शाहजहांपुर, 8 फरवरी 2023: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल की पहल पर फाइलेरिया प्रभावित जिलों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) शुरू हो रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने सहयोगी संस्थाओं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) एवं पीसीआई के सहयोग से बुधबार को मीडिया कार्यशाला आयोजित की |

कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आर के गौतम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र ने स्पष्ट किया है कि अन्य देश इस बीमारी को भले उपेक्षित बीमारी की श्रेणी में रख रहे हैं लेकिन भारत में यह बीमारी वर्ष 2027 तक प्राथमिकता से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में जनपद में 10 फरवरी से एमडीए (डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजाल) अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा विभिन्न स्थानों पर दवा सेवन के लिए बूथ भी लगेंगे। जनपद की 34 लाख लक्षित आबादी को शत प्रतिशत दवा सेवन कराने के लिए दो ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 5460 सुपरवाइजर और 2730 टीम कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल को चबाकर ही खाना है |

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस पी गंगवार ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को केवल एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने से बचने के लिए बहाने बिल्कुल भी न करें, जैसे - अभी पान खाया हैं, अभी सर्दी-खांसी है, बाद में खा लेंगे आदि। आज का यही बहाना आपको जीवन भर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आए तो घबराएं नहीं। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है। । उन्होंने बताया कि जनपद में फाइलेरिया के कुल 2095 मरीज हैं, जिसमें से 603 हाइड्रोसिल के मरीज हैं |

पीसीआई के डी एम सी खालिद ने कहा कि अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग दवा खाएं इसके लिए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अहमद मंजरी कादरी समेत कई धर्मगुरुओं ने लोगों से दवा खाने की अपील की है | जिसका निश्चिततौर पर लाभ मिलेगा | अंत में ओपन सेशन में मीडिया के प्रश्नों के जवाब भी दिए गए। इसमें मुख्य तौर पर अभियान की तैयारियों और बीमारी की गंभीरता पर सवाल किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)