एम.एस.एम.ई. द्वारा बच्चों को देने बाली टूल कीट का टेंडर अटकने से आक्रोश
नयी दिल्ली, 6 मार्च 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी महात्वाकांक्षी पी.एम.विश्वकर्मा योजना को लेकर एम.एस.एम.ई. और स्किल मंत्रालय में विरोधाभास होने का मामला प्रकाश में आया है।
इस वज़ह से.एम.एस.एम.ई द्वारा बच्चों को देने बाली टूल कीट का टेंडर अटका पड़ा है और इससे लाभार्थियों में आक्रोश है। यह मामला प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात का बताया जा रहा है।
जानकर सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह है,कि अपने दम पर कुछ खास नहीं करने बाली एम.एस.एम.ई. के कुछ लोग पी.एम.विश्वकर्मा योजना के तहत संचालित सेंटरों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं और बदनाम कर रहे हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस वज़ह से पी.एम.विश्वकर्मा योजना खींच सकती है। इस तरह की घटनाओं से आहत लाभार्थियों ने शीघ्र ही प्रधानमंत्री मंत्री को अवगत कराने का संकेत दिया है।
What's Your Reaction?