भाजपा एमएलसी अवनीश कुमार ने ग्राम पंचायत गौसगंज को नगर पंचायत बनाने के लिये पत्र लिखकर शासन से की मांग
हरदोई (आरएनआई) सदस्य विधान परिषद् सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने शासन को पत्र लिखकर ग्राम गौसगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग की है। विधायक अवनीश कुमार सिंह ने दिये गए पत्र में बताया कि विकास खण्ड कछौना की ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौसगंज है। यहां पुलिस चौकी, बाजार, बैंक शाखाएं, कॉलेज, महाविद्यालय आदि हैं। आबादी और क्षेत्रफल में मानक पूरा होने के चलते शासन को पत्र भेजकर गौसगंज को नगरपंचायत बनाने की मांग की हैं।गौसगंज में लगभग जनसंख्या 12000 से अधिक हो गई है, और ग्राम सभा सरकार की लाभकारी योजना और ग्राम वासियों के उन्नत प्रयासों से विकसित हो रही है। ग्राम का विकास होने के साथ-साथ ग्राम सभा की सीमाएं भी बढ़ी तो ग्रामसभा तेरवा दहिंगवा और बघौड़ा को शामिल करते हुए नगर पंचायत बनाया जाए, तो आबादी की संख्या 25000 से अधिक हो जाएगी। जिससे ग्रामवासियों को नगर पंचायत की सुविधाएं मिल सकेंगी। उक्त ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मानक पूर्ण कर लिए गए हैं। जिसकी समस्त सूचना जिला प्रशासन शासन को उपलब्ध करा दी गई हैं, जो काफी समय से लंबित हैं, किंतु अभी तक उक्त ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया है। जिसके कारण जनहित के कार्य बाधित हो रहे हैं। उक्त ग्राम सभा गौसगंज को नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण क्षेत्रीय जनता में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा गौसगंज की ग्रामसभा तेरवा दहिगवा और बघौड़ा को शामिल करते हुए नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं।
What's Your Reaction?