एनसीसी और स्काउट गाइड ने उठाया मतदाता जागरूकता का बीड़ा

May 5, 2024 - 19:29
May 5, 2024 - 19:30
 0  486
एनसीसी और स्काउट गाइड ने उठाया मतदाता जागरूकता का बीड़ा

हरदोई ( आरएनआई)लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज सीएसएन पीजी कॉलेज में एनसीसी, स्काउट गाइड एवं कॉलेज एम्बेस्डर के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। एक बच्ची अंशिका अस्थाना ने मतदाता जागरूकता गीत सुनाकर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदाता जागरूकता के साथ ही एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों को बूथ पर मतदाताओं की सहायता करना है। प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को समर्पित 2 बूथ बनाये गए हैं। दिव्यांग बूथ भी बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया है। सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये गए हैं। चुनाव के दौरान पूरी व्यवस्था को निर्वाचन आयोग द्वारा हाईटेक बनाया गया है। जनपद में मतदान प्रतिशत पूर्व में अच्छा नहीं रहा है। हमें स्वयं जागने के साथ अन्य लोगों को भी जगाना है। सभी लोग जागरूक नागरिक के रूप में लोकतंत्र के पर्व को सफल बनायें। मतदाताओं को बार बार 13 मई दिन सोमवार की याद दिलानी है। जिलाधिकारी ने बच्चों से मतदाता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर संवाद किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि हम सबको मिलकर जनपद को अग्रणी मतदान प्रतिशत वाले जिलों में शामिल कराना है। 13 मई को शत प्रतिशत मतदान की मुहिम चलानी है। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी सहायता हम अपने बूथ के बारे में जान सकते हैं। स्काउट गाइड के बच्चे लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ नन्दकिशोर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को 13 मई को मतदान के लिए प्रेरित करें। परिवार, गाँव व मोहल्ले का कोई मतदाता मतदान सी छूट न जाये। भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने कहा कि एक एक वोट से जनपद व देश मजबूत होगा। मोबाइल कॉल के माध्यम से भी रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करें। सीएसएन के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ संदीप सिन्हा ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)