एनसीपीसीआर के कारण शराब विक्रेता में काम करते मिले मासूम प्रशासन की कस्टडी से गायब, अध्यक्ष कानूनगो पहुंचे विक्रेता

Jun 15, 2024 - 23:31
Jun 15, 2024 - 23:32
 0  405
एनसीपीसीआर के कारण शराब विक्रेता में काम करते मिले मासूम प्रशासन की कस्टडी से गायब, अध्यक्ष कानूनगो पहुंचे विक्रेता

रायसेन (आरएनआई) इन दिनों बाल श्रम निरोधक माह मनाया जा रहा है, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) इस पर पानी की निगरानी रखे हुए है आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, आज वे रायसेन में थे, उन्हें शिकायत मिली थी कि शराब आपूर्तिकर्ता में दोषियों से काम चलाया जाता है, जब उन्होंने छापा मारा तो शिकायत सही पाई, उन्होंने वहां से दोषियों को ढूंढ निकाला रेस्क्यू कर प्रशासन की नियुक्ति की गई लेकिन अब वहां से बच्चा गायब हो गया है, खबर है कि आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो वापस शराब फैक्ट्री पहुंचे हैं। बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) बाल उत्पीड़न को तलाशने और बाल श्रम से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहा है, आयोग अध्यक्ष ने बचपन बचाओ आंदोलन से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज रायसेन जिले में सोम डिस्टलरी ग्रामीण शराब बनाने वाली फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। रायसेन की सोम डिस्टलरी में काम करते मिले मासूम
टीम को इस शराब फैक्ट्री में 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम करते हुए पाए गए हैं जिनमें 20 लड़कियाँ भी हैं। यह संस्थान सरकार के आबकारी विभाग की देखरेख में संचालित आबकारी अधिकारी का दफ्तर भी परिसर में है। आदर्श के संपर्क में रहने से कई बच्चों के हाथ की चमड़ी भी जल चुकी है, बच्चों को रेस्क्यू करने एवं एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की जा रही है। अबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को नोटिस जारी किया जा रहा है। एनसीपीसीआर ने प्रशासन को सौंपा, बाल संरक्षण आयोग ने बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किए गए प्रत्येक बाल संरक्षण उपाय के तहत कार्रवाई की जाए, ऐसे निर्देश दें। चले गए, अब उन्हें खबर मिली कि बच्चे प्रशासन की कस्टडी से ही गायब हो गए हैं, इस बात की पुष्टि प्रियंक कानूनगो ने मीडिया से बात करते हुए की, उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर फैक्टरी तक पहुंच रहे हैं उसके बाद आगे का एक्शन लिया जया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow