एड्स नियंत्रण समिति गुना द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित किया ‘विश्व एड्स दिवस’ का शुभारंभ
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्वर के नेतृत्व में जिला अस्पताल से रैली का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एड्स के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही जयस्तंभ चौक, बोहरा कॉम्प्लेक्स एवं जिला अस्पताल में ओमकार कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर एचआईव्ही/एड्स के प्रति जागरुकता संदेश दिया गया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाठक सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों को रेड रिबन लगाया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ. गौरव तिवारी (मेडिसिन विशेषज्ञ), पूर्व सीएमएचओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, डॉ. राहुल (मेडिसिन विभाग), ओमकार कॉलेज के चेयर मेन श्री प्रदीप सेन, संचालिका डॉ मधु कृष्णानी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी मनीष श्री वास्तव, आईसीटीसी काउंसलर लाल सिंह धाकड़, एसटीआई काउंसलर सचिंद्र भार्गव, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से प्रोग्राम मैनेजर चांदनी भारती, सीएससी विहान डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर संदीप मेहरा, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से आउट रीच वर्कर अर्जुन साहू, रोशनी जोशी सहित टी आई स्टाफ से प्रोग्राम मैनेजर केशव झा एवं उनकी पूरी टीम संगीता कोर काउंसलर, पूजा शर्मा, नवदीप कौर, प्रमोद केवट उपस्थित रहा। साथ ही नोडल अमित श्रीवास्तव द्वारा नागरिकों को एचआईव्ही के कारण एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में नागरिकों को बताया गया। साथ ही पैंपलेट वितरण करवाए गए। एचआईवी एड्स से जागरूकता हेतु संपूर्ण जिले मे 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक ‘विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन भी टीम द्वारा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?