एडीजी बीएसएफ पहुंचे मालदा और मुर्शिदाबाद, कहा- सीमा से नहीं हो रही है किसी तरह की घुसपैठ
एडीजी रवि गांधी ने सोमवार को मालदा पहुंचे, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ मुर्शिदाबाद जिलों के समसेरगंज व सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंसा प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया।

मालदा/मुर्शिदाबाद (आरएनआई) बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी ने भी यही बात दोहराई और साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई घुसपैठ नहीं हो रही है। सोमवार को रवी गांधी ने शमशेरगंज थाना परिसर में पुलिस और अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुर्शिदाबाद में बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात हैं।
उन्होंने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन जनता में अब भी थोड़ा भय बना हुआ है। राज्य पुलिस और बीएसएफ मिलकर काम कर रहे हैं। अधिकारी ने हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों सहित क्षेत्र के अन्य स्थानीय लोगों के साथ आत्मीयता से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया औऱ पीड़ितों के साथ पूर्ण सहानुभूति दिखा पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया।
कुछ दिन पहले तृणमूल कुणाल घोष का कहना था, जहां-जहां हिंसा हुई है, वहां से यह आरोप आ रहा है कि बीएसएफ के एक हिस्से की मदद से कुछ बाहरी उपद्रवियों को राज्य में घुसाया गया है ताकि बंगाल को बदनाम किया जा सके और अशांति फैलाई जा सके। जिन चेहरों ने हिंसा की, उन्हें स्थानीय लोग पहचान नहीं पा रहे हैं। जो लोग हिंसा फैला रहे हैं, उन्हें पकड़ा जा रहा है। जब रवि गांधी से तृणमूल के इन आरोपों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। कोई घुसपैठ नहीं हो रही। बीएसएफ एक अत्यंत प्रशिक्षित बल है और सीमा की सुरक्षा को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
एडीजी रवि गांधी ने सोमवार को मालदा पहुंचे, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ मुर्शिदाबाद जिलों के समसेरगंज व सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंसा प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया। इस दौरान रवि गांधी ने पीड़ितों को भरोसा दिया कि स्थिति को जल्द ही पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा और सीमा सुरक्षा बल आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आपकी जरूरतों का हर संभव खयाल रखा जाएगा।
गांधी ने क्षेत्र में मौजूद पश्चिम बंगाल के डीजीपी से भी मुलाकात की और मौजूदा हालात पर विचार विमर्श कर सीमा सुरक्षा बल के तरफ से हिंसा पर पूर्ण लगाम और जल्द शांति बहाली के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। गांधी अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से भी दौरे के क्रम में मिल कर बेहतर आपसी समन्वय और सहयोग को सुनिश्चित किया। उन्होंने हिंसा भड़कने के बाद से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की और उनके लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की प्रशंसा की। उन्होंने अस्थिर स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित करने के उनके प्रयासों को सराहा और उनका मनोबल बढ़ाया।
अधिकारी ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले पूर्ण सतर्कता और चौकसी हेतु जरूरी निर्देश दिए। मुर्शिदाबाद जिले की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा की चाक चौबंद सुरक्षा के प्रति गांधी पूर्ण गंभीर दिखे और अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी दौरे पर उनके साथ थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र को पूर्णतया सुरक्षित रखने हेतु की गयी व्यवस्था से गांधी को अवगत कराया।
दौरे के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए गांधी ने जल्द शांति बहाली के प्रति सीमा सुरक्षा बल की पूर्ण प्रतिबद्धता और इस दिशा में प्रशासन और पुलिस को पूर्ण सहयोग को दोहराया।
इस दौरे के माध्यम से एडीजी रवि गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया कि बीएसएफ जल्द शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन और पुलिस को हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर उन्होंने मौजूदा स्थिति का फायदा उठाने की किसी नापाक कोशिश और मंशा पर भी रोक लगाने का काम किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






