एटा में युवक ने किया आठ बार वोट डालने का दावा
एक व्यक्ति के कई बार वोट करने के मामले में आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। पुनर्मतदान की सिफारिश भी की गई है।
लखनऊ (आरएनआई) सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए एक वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सरगर्मियां ला दीं। इसमें एक युवक आठ बार भाजपा को वोट डालकर खुद ही वीडियो बना रहा है। वीडियो एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान के बूथ संख्या-43 का बताया गया हैद्।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो...। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस मामले में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। कई बार वोट डालने वाला व्यक्ति खिरिया पामारन गांव का निवासी राजन सिंह है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है। मतदाताओं की पहचान के लिए आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
उक्त युवक को पद्मश्री अवार्ड से सुशोभित करना चाहिए। क्योंकि उसने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को सार्वजनिक कर दिया है। इसीलिए चुनाव आयोग द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कहने पर देश के सभी पत्रकारों को वीडियो ग्राफी करने से प्रतिबंधित किया था। किंतु उक्त युवक ने देश हित में देशभक्त बनाकर सबके सामने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की पोल खोल कर रख दी। अभी भी चुनाव आयोग एवं किसी जांच संस्था को सबूत चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?