एजेन्ट और मतपेटी लाने ले जाने का अलग-अलग रास्ता बनाया जाये :- जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, ईओ रवि शंकर शुक्ला आदि अधिकारियों के साथ हरदोई एवं गोपामऊ के लिए मतपेटियों के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए आईटीआई तथा राजकीय इण्टर कालेज हरदोई का निरीक्षण किया।
हरदोई नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत गोपामऊ का स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज का चयन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कमरों में मतगणना कार्मिकों के आने जाने तथा प्रत्यासी व एजेन्ट के खड़े होने की पर्याप्त स्थान छोड़ा जाये और एजेन्ट और मतपेटी लाने ले जाने का अलग-अलग रास्ता बनाया जाये। उन्होने कहा कि 04 मई के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा और 13 मई 2023 को मतगणना कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने जीआईसी प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि जो कमरे खाली नहीं है उनका समान दूसरी जगह शिफ्ट कराकर खाली कराये और विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को ठीक करायें।
What's Your Reaction?