'एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगूंगा, भीड़ से खौफ नहीं'; कामरा बोले- अजित पवार ने भी ऐसा ही कहा था
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी का विवाद लगातार चर्चा में है। ताजा घटनाक्रम में कुणाल ने कहा है कि वे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेगे। कामरा ने कहा कि उन्हें भीड़ से किसी तरह का डर नहीं लगता। कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर चार पन्ने का पत्र भी जारी किया है।

मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक फिल्मी गाने के सहारे विवादित टिप्पणी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार सुर्खियों में है। शिवसेना सांसद समेत तमाम शिंदे समर्थकों का कहना है कि कुणाल को शिंदे से तत्काल माफी मांगनी होगी। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच कुणाल कामरा ने सोमवार देर रात अपना विस्तृत बयान जारी किया। कामरा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी विस्तृत बयान में कहा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।'
बकौल कामरा, अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में 'गद्दारी' जैसी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे इस भीड़ से नहीं डरते। कामरा ने कहा, वे अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करेंगे। 36 वर्षीय कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार करने की बात के साथ कामरा ने ये भी कहा कि धमकाने के इरादे से फोन करने वाले लोगों को वही गाना सुनाई देगा, जिससे उन्हें नफरत है। जो लोग मेरा नंबर लीक कर रहे हैं या लगातार कॉल कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें अब तक समझ आ गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल वॉइसमेल पर जा रही हैं। कामरा ने ये भी कहा कि मीडिया में जिस तरह से इस मामले की रिपोर्टिंग हो रही है, इस पर सोचने की जरूरत है। कामरा ने कहा कि भारत प्रेस की आजादी के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों की सूची में 159वें नंबर पर आता है।
हैबिटेट सेंटर को नष्ट किए जाने की खबरों पर कुणाल कामरा ने कहा, मनोरंजन स्थल के रूप में बनी जगह केवल एक मंच होते हैं। यहां अलग-अलग प्रकार के शो होते है। मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटेट (या ऐसी कोई अन्य जगह) जिम्मेदार नहीं है। मैं क्या कहूंगा या करूंगा, इस पर भी उनका नियंत्रण नहीं है। इसे नियंत्रित करने का अधिकार किसी भी राजनीतिक दल के पास भी नहीं है। एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी जगह पर हमला करना उतना ही बेतुका है जितना बटर चिकन का स्वाद पसंद नहीं आने पर टमाटर से लदा एक ट्रक पलटना।
कामरा ने उन नेताओं को भी जवाब दिया जिन्होंने उनसे माफी मांगने को कहा है। अपने बयान के दूसरे हिस्से में कामरा ने लिखा, ये उन "राजनीतिक नेताओं" के लिए, है जो मुझे सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं। बकौल कामरा, 'भले ही आज का मीडिया हमें कुछ और ही विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा हो, हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की प्रशंसा करने के लिए नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी मजाक को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो किसी प्रभावशाली व्यक्ति पर किया गया हो, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा यह अधिकार समाप्त हो जाएगा। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारे राजनीतिक तंत्र की आलोचना करना अवैध नहीं है। मैं पुलिस और अदालतों के साथ किसी भी वैध कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने को तैयार हूं।'
कानूनी कार्रवाई पर सवाल करते हुए कामरा ने पूछा, 'क्या कानून समान रूप से उन लोगों के खिलाफ भी लागू किया जाएगा, जिन्होंने यह तय किया है कि मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है।' कॉमेडियन ने कहा, क्या उन गैर-निर्वाचित बीएमसी (BMC) अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगहों को तोड़ दिया? कामरा ने वर्तमान हालात में अपने अगले शो के आयोजन पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, शायद वे अपने अगले शो के लिए एल्फिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी ऐसे जर्जर ढांचे को चुनना पसंद करेंगे, जिसे ध्वस्त किए जाने की जरूरत है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






