सुलतानपुर: एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना हो रहा साकार : सांसद मेनका गांधी

आपकी आशाओं और आकांक्षाओं पर उतरूंगी खरा : मेनका सांसद ने‌ नवोदय विद्यालय के गुणवत्ताविहीन कार्यों पर प्रकट की नाराजगी, सांसद ने विधायक राजेश गौतम की मां के निधन पर प्रकट की शोक संवेदना, सांसद मेनका ने कादीपुर में डेढ़ दर्जन सभाओं को किया संबोधित। 

Apr 27, 2024 - 19:56
Apr 27, 2024 - 19:56
 0  540
सुलतानपुर: एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना हो रहा साकार : सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी में चुनावी कैंपेन के 23 वें दिन चिलचिलाती धूप और लूह के थपेड़ों के बीच कादीपुर वि.स.में तूफानी दौरा कर डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा पीएम मोदी के विकास, सुशासन और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बल पर एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है।आज अंतिम पायदान का गरीब व्यक्ति सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में होने के कारण मजबूत और खुशहाल हुआ है।श्रीमती गांधी ने कहा मैं पद पर मौज करने नहीं आई।मैं लोगों की मुसीबतों के समाधान के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत और प्रयास करती हूं।इतना ही कहूंगी मैं इन 5 सालों में सबकी मदद की है।सांसद क्षेत्र का सेवक और रखवाला होता है।उसी रूप में मैंने काम किया है।उन्होंने कहा मैं आपकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करती रही  और ऊतरूंगी। उन्होंने बताया की एक औरत मेरे पास आई और बताया कि मेरी पेंशन रुक गई है।मैंने जब जिम्मेदारों से बात की तो पता चला कि उसका मृतक दिखाया गया है।मैंने फोन कर तत्काल उसकी पेंशन को बहाल करवाया।मैं रोज के रोज इस तरह के काम करती रहती हूं।सांसद श्रीमती गांधी ने शनिवार को भी निषाद बस्तियों में मछुआरों को छुड़वाने की चर्चा की।उन्होंने कहा इतना ही नहीं मैंने सुल्तानपुर के मछुआरों के बताने पर उनकी वोट और लाइसेंस भी वहां के उच्च अधिकारियों से बात कर बहाल कराया है।शनिवार को जब पाकड़पुर में सांसद श्रीमती गांधी संबोधित कर रही थी।

तभी विधायक राजेश गौतम के फोन पर उनके माता के निधन की सूचना आई।और वह फौरन लखनऊ के लिए रवाना हो गए।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी भी हतप्रभ रह गयी।सभा में 2 मिनट का मौन रखकर विधायक की माता के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सांसद का काफिला जब पाकड़पुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने जा रहा था।और जब 100 करोड़ रुपए से बन रहे नवोदय विद्यालय से गुजरा तो वहां पर लग रही पीली ईटों व गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर सांसद का काफिला रुक गया।सांसद ने गुणवत्ता विहीन कार्य पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से वार्ता कर मानक के अनुसार काम करने की हिदायत‌ दी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को श्रीमती गांधी ने कादीपुर विधानसभा के सराय कल्याण,पाकड़पुर, बहाउद्दीनपुर, पहाड़पुर कलां, सकरदे,कटघर पूरे चौहान, बांगरखुर्द, अमनाईकपुर,गजेन्द्रपुर,दसगरपारा,रामपुर दुबायल, उधरनपुर, काशीपुर, कमरपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।नुक्कड़ सभाओं में विधायक राजेश गौतम,वि.स. संयोजक आनन्द द्विवेदी,सह संयोजक राजेश सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,मंडल अध्यक्ष विक्की वर्मा,भूपेंद्र पाठक,श्रवण मिश्रा, सर्वेश मिश्रा,शिव नारायण वर्मा, सुनील सोनी,दिनेश सिंह सुनील सिंह बीडीसी, विवेकानंद उपाध्याय, अतुल सिंह,नन्हे हरिजन,राम सजीवन निषाद,अतुल मिश्रा सुभाष गुप्ता, वीरेंद्र गौतम, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,राम मिलन यादव मंडल मंत्री,रीतेश दूबे, मंगला प्रसाद तिवारी प्रधान,कमलेश निषाद, परविन्द पाल, महेंद्र मिश्रा, लालचंद वर्मा, संजय मिश्रा, मनोज तिवारी प्रधान,जगदम्बा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow