एक निजी होटल के किराये के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते अशोकनगर के दो सटोरिये, सरगना सहित 8 किये गिरफ्तार

सटोरियों से थार सहित पांच मोबाईल कुल कीमती 15 लाख के जप्‍त एवं मोबाईलों में मिला करीबन 24 लाख का सट्टे का हिसाब-किताब। 

Apr 6, 2025 - 19:58
Apr 6, 2025 - 20:00
 0  54
एक निजी होटल के किराये के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते अशोकनगर के दो सटोरिये, सरगना सहित 8 किये गिरफ्तार

\गुना(आरएनआई) केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात गुना की एक निजी होटल के किराये के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते दो सट्टेवाज गिरफ्तार कर जिनके पूरे गिरोह पर कार्यवाही की गई है।

 उल्‍लेखनीय है कि बीती रात केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नानाखेड़ी क्षेत्र में हाईवे स्थित एक निजी होटल में अशोकनगर के दो लड़के किराये पर कमरा लेकर आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे हैं। आईपीएल सट्टे की उक्‍त सूचना के मिलते ही केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्‍काल होटल पहुंची और उस कमरे को खुलवाकर देखा तो कमरे में दो लड़के टीव्‍ही पर मैच देखते और वेड पर पांच मोबाईलों में आईपीएल सट्टे की साईट चलती मिलीं। दोनों लड़कों ने पूछताछ पर अपने नाम चिराग पुत्र प्रदीप जैन उम्र 22 साल एवं गौरव पुत्र आलोक जैन उम्र 27 साल निवासीगण अशोकनगर के होना बताये।

 जिनसे सट्टे के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा अशोकनगर निवासी आईपीएल सट्टा सर्वर आजाद खांन एवं नीरज जैन निवासी चंदेरी, राहुल जैन निवासी चंदेरी, अभिषेक यादव निवासी अशोकनगर, रवि शर्मा निवासी अशोकनगर एवं एजाज खांन निवासी जीनघर गुना के साथ मिलकर गिरोह बनाकर आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाना स्‍वीकार किया और जिनके अशोकनगर से थार गाड़ी क्रमांक MP04 ZY 7313 से गुना आकर सट्टा खिलाना बताया गया । जिस पर से पुलिस द्वारा दोंनो आरोपी चिराग जैन व गौरव जैन को गिरफ्तार कर जिनके पांचों मोबाईल व थार गाड़ी को जप्‍त किया गया एवं गिरोह के सभी आठों सदस्‍यों के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 338/25 धारा 112 बीएनएस व 4क सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों से बरामद मोबाईलों में करीबन 24 लाख रूपये का आईपीएल सट्टे का लेखा-जोखा भी पुलिस को मिला है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों को पुलिस ने आज माननीय न्‍यायालय पेश किया, न्‍यायालय द्वारा आरोपियों के गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों व अन्‍य पूछताछ हेतु दो दिन के पुलिस रिमाण्‍ड पर भेज दिया है । केंट थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जिन्‍हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जिनके आईपीएल सट्टे के अन्‍य नेटवर्क का खुलाश किया जावेगा ।

केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव,सउनि उत्‍तम सिंह राजावत,आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी,आरक्षक संजय जाट,आरक्षक नवदीप अग्रवाल एवं आरक्षक राजीव सेन की विशेष भूमिका रही है।

 Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0