ऋषभ पंत हो सकते हैं लखनऊ सुपरजायंट्स के अगले कप्तान, नीलामी में मिली 27 करोड़ की राशि
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। ऋषभ पंत सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा।
लखनऊ (आरएनआई) आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के इतिहास में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये हासिल करने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के अगले कप्तान हो सकते हैं। दरअसल टीम प्रबंधन पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर चुका है। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन के कप्तान बनने की संभावनाएं बढ़ीं, लेकिन रविवार को नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत को अपने पाले में लाने के बाद उनका लखनऊ सुपरजायंट्स का कप्तान बनना तय हो गया है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे। वे आईपीएल में अभी तक 18 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं।
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। वहीं, 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 12 खिलाड़ी नहीं बिके। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में रविवार को 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए। नीलामी से पहले 10 टीमों को मिलाकर कुल 641.50 करोड़ रुपये थे। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा चैंपियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े। वहीं पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?