ऊपरी हिमालय क्षेत्र में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमालय की पीरपंजाल रेंज में ज्यादा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान यही है कि अगर दो दिनों तक इन इलाकों में जमकर बर्फबारी होती है, तो इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा।
हिमाचल, (आरएनआई) बीते 48 घंटों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रात का पारा 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हवाओं की गति जरा भी तेज हुई, तो उसका सीधा असर तेज ठंड के तौर पर मैदानी इलाकों में दिखना शुरू हो जाएगा। वहीं उत्तर भारत में अलग-अलग क्षेत्र में कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बनारस, लखनऊ और अमृतसर जैसे शहरों में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम हो गई है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में न्यूनतम पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमालय की पीरपंजाल रेंज में ज्यादा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान यही है कि अगर दो दिनों तक इन इलाकों में जमकर बर्फबारी होती है, तो इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। सुरेंद्र पाल कहते हैं कि तेज चलने वाली हवाओं से मैदानी इलाकों में न्यूनतम पारे के गिरने की संभावना बढ़ सकती है। इस वक्त उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है।
जबकि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान अभी भी 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच में है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगर पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद तेज हवाएं चलती हैं, तो दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है। लेकिन अभी दिन और रात के तापमान में सामान्य से औसतन तीन डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा ही बना हुआ है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है फिलहाल पारे में गिरावट का अनुमान हवाओं के आधार पर ही किया जा रहा है। अगर हवाओं में तेजी नहीं होगी, तो अगले 4 से 5 दिनों के भीतर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं देखी जाएगी।
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे के भीतर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप ज्यादा देखा गया। बनारस लखनऊ और अमृतसर में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम आंकी गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अनुमान यही लगाया जा रहा है कि पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में यह कोहरा लगातार बढ़ेगा। वैज्ञानिक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि 16 दिसंबर के बाद मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। जबकि कोहरे का प्रकोप अलग-अलग इलाकों में लगातार बढ़ता रहेगा।
मौसम विभाग की आंकड़ों के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में रातों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ऊपरी हिस्सों में रात का तापमान लगातार माइनस में पहुंच गया है। इसके अलावा कश्मीर समेत लेह-लद्दाख के इलाकों में भी तापमान शून्य से 4 से 11 डिग्री नीचे के करीब बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?