उ०प्र० सरकार किसानो की आय दोगुना करने हेतु कटिबद्व:- आशीष सिंह आशू
हरदोई (आरएनआई)आज बिलग्राम खण्ड विकास अधिकारी प्रांगण में उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास 30-नान एन.एच.एम. जनपदों की औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष सिंह आशू मा० विधायक बिलग्राम-मल्लांवा ने फीता काटकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी ने विधायक के साथ दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया का स्वागत एवं अभिनन्दन कर मंच से किसान गोष्ठी / सेमिनार का संचालन प्रारम्भ किया। मेले में उमेश कुमार साहू, जिला कृषि अधिकारी, डा० रचना दीक्षित, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा० आर०एस० सिंह, उपचिकत्साधिकारी पशुपालन विभाग वि०ख० बिलग्राम, डा० डी०बी० सिंह, सीनियर वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, डा० सी०पी०एन० गौतम, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, निधि गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। किसान गोष्ठी में जनपद के समस्त विकास खण्डों के किसान मौजूद रहे। सेमीनार में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से किसानों को जागरूक करने के लिए उद्यान विभाग, माइक्रोइरीगेशन फर्माे, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, फल संरक्षण विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, यू०पी०नेडा आदि विभागों के स्टाल लगाये गये। इसके साथ ही मेले में उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकासा योजना एवं अन्य योजनाओं में संकर शाकभाजी बीज हेतु नोटिफाइड कम्पनियों के लिए भी व्यवस्था थी। जिसमें से इन्डो-अमेरिकन हाईब्रिड सीड्स (इण्डिया) प्रा०लि० द्वारा स्टाल लगाकर संकर शाकभाजी बीजों का प्रचार प्रसार किया। किसानों ने समस्त विभागों के स्टालों पर जाकर योजनाओं की जानकारी के साथ विभाग से सम्बंधित प्रदर्श भी देखे । विधायक ने भी मुख्य विकास अधिकारी के साथ विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मंच से उ०प्र० सरकार द्वारा किसानो की आय दोगुना करने सम्बंधी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र से आए वैज्ञानिकों ने फसलों में लगने वाले कीटो से निदान पाने के सुझाव, कीटनाशकों आदि के विषय में कृषकों को जानकारी प्रदान की। उद्यान विभाग, हरदोई द्वारा संचालित इस प्रकार के किसान गोष्ठी/सेमिनार से किसानों को उद्यान विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की भी जानकारी मिल जाती है। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने मा० विधायक व मुख्य विकास अधिकारी और किसान मेले में आये समस्त किसानों का मेले में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। किसान गोष्ठी / सेमिनार के दूसरे दिन 12.12.2023 को कृषकों को सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल उर्मदा, कन्नौज में भ्रमण कराया जाएगा। जहां किसानों को विशष विशेषज्ञों द्वारा उत्तम किसम की पौध बनाने, बीज जर्मीनेशन, कीटों से निदान आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?