उर्वशी रौतेला तो बड़ी झूठी निकलीं, बद्रीनाथ में जिस मंदिर को बताया अपने नाम पर, वैदिक काल से है उसका कनेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनका एक मंदिर है और वो दक्षिण भारत में भी ऐसा ही मंदिर बनवाना चाहती हैं। लेकिन उनकी बात तो बिल्कुल झूठ निकली। मंदिर तो वहां जरूर है लेकिन एक्ट्रेस का नहीं बल्कि अप्सरा का।

उत्तराखंड (आरएनआई) बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अजीबोगरीब दावा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। 'डाकू महाराज' की एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है और अब उन्होंने साउथ इंडिया में भी एक मंदिर बनाने की इच्छा जताई है। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान उर्वशी ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है, जो बद्रीनाथ मंदिर के बगल में है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है।' आइए आपको बताते हैं कि उर्वशी रौतेला का किया गया दावा कितनी बड़ी बेवकूफी निकली!
जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा कि क्या लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए ‘उर्वशी मंदिर’ जाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'अब मंदिर है तो वो ही करेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग उनसे आशीर्वाद मांगते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसे चिल्ला चिल्ला के कौन बोलता है।' उर्वशी ने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स भी उनसे प्रार्थना करते हैं और उनकी फोटो पर माला चढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा कि वे उन्हें ‘दमदमामाई’ कहते हैं। उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, 'मैं इस बारे में सीरियस हूं। यह सच है। इस बारे में न्यूज आर्टिकल भी हैं। आप उन्हें पढ़ सकते हैं।' अब हमने थोड़ी खोजबीन की है और पाया कि बद्रीनाथ धाम में एक ‘उर्वशी देवी मंदिर’ जरूर है, लेकिन इसका एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से कोई लेना-देना नहीं। बल्कि ये मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है।
‘उर्वशी मंदिर’ का उर्वशी रौतेला से कोई संबंध नहीं है। मंदिर बद्रीकाश्रम में भगवान नारायण के बाएं कमल से बनाया गया था। इसकी कहानी वैदिक काल की है। यह उर्वशी पर्वत, नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत के सामने स्थित है। यह उस जगह पर है जहां उर्वशी देवी, भगवान नारायण की जांघों से प्रकट हुई थीं, जो बद्रीनाथ में तपस्या में लीन थे।
अलकनंदा नदी के किनारे बसे एक शांत जगह पर उर्वशी देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। इस मंदिर का वातावरण शांत, पवित्र और ध्यान साधना के लिए अनुकूल माना जाता है, जिसे स्थानीय लोग 'उर्वशी कुंड' के नाम से भी जानते हैं। हालांकि यह मंदिर बद्रीनाथ धाम जितना प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन जो यात्री इसे जानते हैं, वे इसे श्रद्धा-भक्ति से देखते हैं। उर्वशी देवी मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक पौराणिक कथा का भी प्रतीक है। तो एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जो बात कही थी वो यही थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






