उमंग सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत पर किया वार तो BJP नेता आशीष अग्रवाल ने किया शायराना अंदाज़ में पलटवार
![उमंग सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत पर किया वार तो BJP नेता आशीष अग्रवाल ने किया शायराना अंदाज़ में पलटवार](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67b0cdc925c71.jpg)
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये, उन्होंने सौरभ शर्मा मामले को लेकर मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को कठघरे में खड़ा किया, उमंग सिंघार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जवाब दिया।
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने आज पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा इस मामले में भाजपा सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ज़ीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन क्या मध्य प्रदेश में पैसों के बंदरबांट के बारे में उनको पता है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस पूरे मामले में अभी और भी कई बड़े नाम सामने आना बाकी हैं। इस मामले की जांच और सख्ती के साथ करने की बेहद आवश्यकता है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
उमंग सिंघार ने जाँच एजेंसियों पर उठाये सवाल
उमंग सिंघार ने जाँच एजेंसियों पर भी सवाल उठाये, उन्होंने कहा- जांच एजेंसियों की जांच में अब तक सौरभ शर्मा की कॉल डिटेल्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, आखिर क्यों? आमतौर पर किसी भी जांच में अपराधी की फोन कॉल डिटेल्स खंगाली जाती हैं, लेकिन इस केस में जांच एजेंसियों ने अब तक कोई भी कॉल डिटेल्स पेश नहीं की।
MP सरकार पर सौरभ शर्मा केस दबाने का लगाया आरोप
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए उमंग सिंघार ने कहा अगर फोन कॉल की डिटेल्स निकाली जाएं, तो कई और नाम सामने आ सकते हैं। भाजपा लगातार इस केस की जांच को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा गोविन्द राजपूत ने 2019 से 2024 तक करोड़ों की जमीन खरीदी है , वेकई बेनामी संपत्ति के भी मालिक हैं, गंभीर आरोप लगाते हुए उमंग सिंघार ने कहा दस्तावेजों में दी गई जानकारी से साफ है कि भ्रष्टाचार में मंत्री गोविन्द राजपूत पूरी तरह लिप्त हैं।
“जो उमंग सिंघार विभिन्न आरोपों से घिरे हैं, वो आज दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं”- आशीष
उमंग सिंघार की पत्रकार वार्ता एक बाद भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सामने आये, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- जो उमंग सिंघार विभिन्न आरोपों से घिरे हैं, वो आज दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं? ये वहीं उमंग सिंघार है जो 15 महीने की कमलनाथ सरकार द्वारा अपने ही मंत्रालय में खरीद-फरोख्त, ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे अनेकों मामलो में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपी है, ये वहीं उमंग सिंघार है जिनपर झारखंड के प्रभारी सचिव के तौर पर टिकेट बेचने के आरोप है, जो स्वंय कांग्रेसियों ने ही लगाएं और सिद्ध भी हुए। ये वहीं उमंग सिंघार है जिन्होंने अपने ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर, शराब माफिया और रेत माफिया बताया था और आज उनके साथ ही मंच साझा करते हैं।
भाजपा का हमला, भ्रष्टाचार का पर्याय है कांग्रेस
BJP नेता आशीष अग्रवाल ने कहा , कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय है, कांग्रेस के प्रथम परिवार के जितने भी ‘जी’ है सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और जीजा जी यह सभी विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलो में अदालत से बेल पर रिहा है। ऐसी कांग्रेस, जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा को भ्रष्टाचार के पाठ पढ़ा रही है। करप्शन से डूबी कांग्रेस को इस बात का डर है कि कही इस जांच की आंच उन तक न पहुंच जाए।
BJP नेता की उमंग सिंघार को चुनौती, दस्तावेज सत्य हैं तो जाँच एजेंसियों को सौंपे
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पर लगाये गए आरोपों के सवाल पर आशीष अग्रवाल ने कहा बिलकुल झूठे और असत्य दस्तावेज है, यदि उनमें सत्यता है तो वे क्यों नहीं आधिकारिक रूप से जाँच एजेंसियों को सौंपते? उन्होंने कहा- क्या कांग्रेस देश में नई व्यवस्था चलाना चाहती है जो कांग्रेस के प्रथम परिवार की किताब से चलेगा? नहीं यह देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, यदि कांग्रेस के पास कोई भी सत्य दस्तावेज है जाँच एजेंसियों को सौंपें।
आशीष अग्रवाल का शायराना अंदाज
गोविन्द सिंह राजपूत का बचाव करते हुए आशीष अग्रवाल ने कहा, आज सिर्फ सुर्खियाँ बटोरने के लिए उमंग सिंघार दूसरों पर आरोप लगाते हैं, भाजपा नेता ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा – ” चेहरे पर नकाब और लहजे में बदजुबानी लिए फिरते है, जिनके खुद बही खाते बिगड़े है वो दूसरों का हिसाब लिए फिरते है”
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)