उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
शाहजहांपुर (लक्ष्मीकान्त पाठक) उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह एवं बरेली मंडल की बैठक बीती शाम आर्य महिला डिग्री कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न जिलों से पधारे पत्रकारों ने भाग लिया
इस अवसर पर बोलते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिवेदी ने कहा वर्तमान समय में पत्रकार बिखराव के कगार पर है यही कारण है की पत्रकारों पर निरंतर हमले हो रहे हैं सरकार भी पत्रकारों के विरोध में ही खड़ी दिखाई पड़ रही है उन्होंने कहा आज पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है यूनियन के नवीन गठन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा वर्तमान समय में प्रदेश के तीन पदाधिकारी अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं यह हमारे संगठन की एकजुटता का ही परिणाम है अन्य कार्यकारिणी के गठन पर उन्होंने बताय गत कार्यकाल में अनुभव हुआ है कि सदस्य पद तो प्राप्त कर लेते हैं किंतु संगठन के हित में कोई कार्य नहीं करते लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा सभी को एक माह का अवसर दिया जा रहा है जो संगठन की सदस्यता को विस्तार देगा उसे ही प्रदेश कार्यसमिति में स्थान दिया जाएगा बरेली मंडल के अध्यक्ष नीरज मिश्र ने का कि आजकल पत्रकारों पर ही मिथ्या भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं जबकि नेता अधिकारी डॉक्टर इंजीनियर निरंतर भ्रष्टाचार के घेरे में फंसे हुए हैं उन पर मुकदमे भी चल रहे हैं पत्रकार एवं के भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो उसके ऊपर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा दिया जाता है मैं गलत परंपरा हमारे बिखराव के कारण ही पड़ी है हमें एकजुट होना पड़ेगा और इस प्रवृत्ति का समूल नाश करना पड़ेगा यूनियन के प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडे ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता तभी संभव है जब हम अपने मन के भेदों को मिटा दें उन्होंने कहा हमारी मांग पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लाने की है इसके लिए हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा जब तक यह दिल लागू नहीं हो जाता वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मनीष ने कहा पत्रकार दिशा भ्रम के शिकार हैं नवोदित पत्रकारों को अपने वरिष्ठ साथियों से सबक लेना चाहिए राकेश श्रीवास्तव ने कहा आज पत्रकार विषम परिस्थितियो में जी रहा है मीडिया घरानो से लेकर सरकार पत्रकारों के विरोध में खड़ी है ऐसे में हमारी एकजुटता ही हमारी मजबूती है इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की प्रदेश निर्वाचन अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी गणों को प्रमाण पत्र दिया जिला अध्यक्ष विशाल शुक्ला एनसी मेंबर रविंद्र सिंह पुनीत त्रिवेदी धर्मेंद्र पांडे अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया हामिद शाह फरीदी निर्मल कांत शुक्ला सुधीर दिक्षित कमल मिश्रा ने भी अपने संबोधन से पत्रकार हितों पर चर्चा की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इरफान सरदार शर्मा राजेंद्र बाबा अभिनव गुप्ता रागिनी श्रीवास्तव राजीव मिश्रा राजीव बाजपेई मनीष आर्य पंकज सक्सेना आरिफ किरमानी वैभव शुक्ला लक्ष्मीकांत पाठक अनिल शर्मा अभितोष पांडे सोनी सक्सेना धीरज शुक्ला थानेश्वर सिंह विवेक त्रिवेदी ताराचंद उदित शर्मा तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे सभा का संचालन हरदोई जनपद के महामंत्री ओम देव दीक्षित ने किया
What's Your Reaction?