उपासा जनपद इकाई शाहजहांपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
शाहजहांपुर (आरएनआई) आज उपासा (उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसियेशन जनपद इकाई शाहजहांपुर) का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ उक्त अधिवेशन में श्री रोहिताश कुमार सिंह अध्यक्ष पद हेतु तथा श्री संदीप सिंह जिला मंत्री पद हेतु निर्विरोध चुने गए जिसमें जिला के समस्त लेखाकार सहायक लेखाकार एवं सहायक लेखा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया अध्यक्ष श्री रोहिताश सिंह कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मंत्री श्री संदीप सिंह कार्यालय जिलाधिकारी शाहजहांपुर बनाए गए अधिवेशन में श्री भूप सिंह सहायक लेखा अधिकारी श्री अशफाक हुसैन लेखाकार जिला विकास अधिकारी कार्यालय शाहजहांपुर श्री संजीव कुमार सक्सेना लेखाकार श्री अवनीश दीक्षित लेखाकार श्री विनायक मेहरोत्रा लेखाकार श्री रिजवान खान श्री अमन कुमार लेखाकार श्री शरद वीर लेखाकार श्री हिमांशु शर्मा श्री राहुल सक्सेना लेखाकार श्री अतुल अग्रवाल श्री मनीष राठौर लेखाकार श्री दीपक भट्ट लेखाकार श्री प्रभु दयाल श्री राम सिंह लेखाकार श्री शाहनवाज श्री दानिश अंसारी लेखाकार श्री नौसद लेखाकर श्रीमती अंजलि श्रीमती असमी लेखाकार आदि उपस्थित रहे
What's Your Reaction?