उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने लिया सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज का आशीर्वाद
![उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने लिया सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज का आशीर्वाद](https://www.rni.news/uploads/images/202308/image_870x_64ddd73f473cf.jpg)
वृन्दावन। (आरएनआई) वाराह घाट स्थित आनंदम धाम लाड़ली निकुंज वन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिदेशक (यूपी) शैलजाकांत मिश्र ने आनंद धाम पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे आध्यात्मिक विषयों पर वृहद चर्चा की। आनंद धाम पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा ब्रज चौरासी कोस में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ब्रज भूमि के सरंक्षण, उन्नयन व संवर्धन के लिए जो कार्य कर रही है, वो अद्भुत व प्रशंसनीय है।वर्तमान में ब्रज के प्राचीन स्थलों को संरक्षित व पुनर्स्थापित करने की विशेष आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीउमा शक्ति पीठ, वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.एन. द्विवेदी (राजू भैया) ने शैलजाकांत मिश्र का पटुका ओढ़ाकर व ठाकुरजी का पटुका प्रसादी भेंट कर अभिनन्दन किया।
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)