उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन में स्मार्ट टेक्नोलाॅजी पर चर्चा
हाथरस-21 अक्टूबर। उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति द्वारा उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भूप सिंह पाल प्रदेश अध्यक्ष उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति व कैलाश कुमावत निर्देशक सीसीआई नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि ठा.राजेश सिंह गुड्डू, कप्तान सिंह ठैनुआ ब्रज प्रांतीय पिछड़ा वर्ग महामंत्री, मतेद्र सिंह गहलौत राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेशी हिंद पार्टी, अतुल आंधीवाल एडवोकेट, जीएस मिश्र एडवोकेट, कुसुमलता शर्मा प्रदेश सचिव मौजूद थीं ।
कार्यक्रम में कैलाश कुमावत निर्देशक ने कहा कि बदलती स्मार्ट टेक्नोलॉजी आज उपभोक्ताओं के लिए छलावा बनता जा रहा है। बदलते वैश्विक बाजार में लोगों को स्मार्ट टेक्नोलॉजी में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। ताकि उपभोक्ता ठगी और शोषण का शिकार ना हो सकंे। सीसीआई के निर्देशक कैलाश कुमावत ने कहा कि स्मार्ट उत्पादकों की संख्या में वृद्धि के साथ आज कई चुनौतियां उत्पादकों के नेटवर्क को इंटरनेट ऑफ थिंग्स(पकज) के नाम से जाना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज स्मार्ट टेक्नोलॉजी मोबाइल से लेकर टीवी, व्हीकल से लेकर कृषि क्षेत्र में आने वाले संसाधन भी स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साधन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में अन्य सभी वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजेश सिसोदिया (प्रदेश उपाध्यक्ष) उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति, समन्वयक पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुरेंद्र सिंह पौरुष, जितेंद्र वर्मा, विजेंद्र वर्मा, अनीता सिंह, सरिता कौशिक महामंत्री ,सुनीता जादौन उपाध्यक्ष, प्रेमवती, रामवीर सिंह दादू एडवोकेट, अभय सिसोदिया, पवन गांधी, ताहिर हुसैन ,राहुल कुलश्रेष्ठ, अखिलेश पचैरी, कविता शर्मा, शोभा मीणा, मीणा सिंह, भंवर सिंह, प्रहलाद सिंह, राजकुमारी चैहान, पूनम शर्मा, मनीष गोस्वामी, नीलम चैहान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राणा मुनि प्रताप सिंह ने किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?