उपजा कार्यकारिणी का गठन संपन्न
शाहजहांपुर। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट (इंडिया) के कार्य समिति सदस्य मोहम्मद इरफान की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की एक बैठक हनुमतधाम बिसरात पर संपन्न हुई। बैठक में उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री पंकज सक्सेना द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक/ मार्गदर्शक मंडल वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी, आनंद मोहन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार शर्मा, आरिफ सिद्दीकी, संजीव गुप्ता, राजीव मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्व मोहन बाजपेई और मो. इरफान मंचासीन रहे। बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय और राजीव मिश्रा एडवोकेट को उपजा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बाजपेई, मुनीश आर्या, एमआई खान और ऐनुल हक को उपाध्यक्ष तथा मनोहर लाल, रितेश माथुर व इमरान जिलानी को जिला सचिव मनोनित किया गया। इसी तरह तहसील जलालाबाद संयोजक विकास चन्द्र गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य में विधि संवाददाता केशव तिवारी, भावशील शुक्ल एडवोकेट, सूर्योदय सिंह बिब्बी एडवोकेट सहित सुमित महाजन, संजीव कुमार सोनू आदि को मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडे ने कहा कि पत्रकारिता की भाषा में आक्रामकता एवं उन्माद नहीं होना चाहिए, बल्कि संयम की भाषा होना चाहिए। ओंकार मनीषी ने कहा कि उपजा संगठन एक परिवार की तरह है। जिस तरह परिवार के किसी सदस्य पर कोई संकट आता है तो परिवार का हर एक सदस्य उसकी मदद के लिए साथ खड़ा होता है। इसी तरह संगठन के पदाधिकारियों को भी पत्रकारों के साथ खड़ा रहना होगा। तभी संगठन में एकता आएगी और संगठन आगे बढ़ेगा। मोहम्मद इरफान ने कहा कि पत्रकारों को अपनी छवि का ध्यान रखते हुए सोशल मीडिया पर बेवजह कमेंट करने से बचना चाहिए। शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि पूरे यूपी में करीब 56 पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें सबसे अधिक शाहजहांपुर के पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुए हैं। इन पत्रकारों की जानकारी लेकर संगठन को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। राजीव मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि जनपद में किसी भी पत्रकार पर अगर कोई मुकदमा दर्ज हो या मुकदमे से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो यूनियन के विधि संवाददाता उसको निःशुल्क जानकारी देंगे। साथ ही उसका निःशुल्क मुकदमा भी लड़ेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आरिफ सिद्दीकी, सरदार शर्मा और संजय जैन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज सक्सेना ने किया और अंत में आभार जिलाध्यक्ष अभिनव गुप्ता ने व्यक्त किया। इस मौके पर रागिनी श्रीवास्तव, विमलेश गुप्ता, रोहित यादव, सलमान, अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?