उपजा का कैलेंडर विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम
सांसद विधायक की मौजूदगी में प्रेस क्लब में देवर्षि नारद की प्रतिमा लगाने का उपजा सदस्यों ने लिया संकल्प
सुल्तानपुर। बुधवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित वार्षिक कैलेंडर विमोचन एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सांसद मेनका गांधी ने अपने पांच संकल्प दोहराते हुए जिले के पत्रकारों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा जिले के पत्रकारों की समझ को वे सलाम करती है। पत्रकारों ने हमेशा उनके साथ न्याय किया है जब भी कोई अच्छा काम हुआ तो उसका प्रोत्साहन किया है। जब कहीं कुछ गलत हुआ तो उसे ठीक करने के लिए भी नसीहत दी है । डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर पत्रकारों की मांग को उन्होंने कहा विस्तृत कार्य योजना से उन्हें अवगत करा दिया जाए जिससे वह इस दिशा में सफल पहल कर पाए उन्होंने कहा उनकी इच्छा है उन्हें कभी पुष्पगुच्छ भेंट न किया जाए किसी भी समारोह में गुब्बारे न लगाए जाए और कोशिश करें हर जगह हरियाली हो जिले के एकमात्र पशु चिकित्सालय को उन्होंने जिले की उपलब्धि बताया पशुओं की सेवा और इलाज के लिए नई टीम बनाने की भी घोषणा की ।
प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद मेनका संजय गांधी का उपजा के संरक्षक मनोराम पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामचंद्र श्रीवास्तव, जिला महामंत्री आशुतोष मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष निसार अहमद, बृजेश श्रीवास्तव, आलोक सिंह, रामकृष्ण पांडेय, वाजिद हुसैन, विजय गिरी, जिला मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला, किशन पाठक, सुधा सिंह, डा आकृति अग्रहरी ने अगवानी करते हुए स्वागत किया । पत्रकार शिवम श्रीवास्तव के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय ने किया । जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी व संरक्षक मनोराम पांडेय ने सांसद महोदय का आभार व्यक्त करते हुए बुके वा स्मृति चिन्ह भेंट किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ,जिला सूचना अधिकारी डीके यादव, इसौली के विधायक एवं पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव दयाराम अग्रहरी ने उपजा परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए हर प्रकार से सहयोग का संकल्प दोहराया । सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडे वरिष्ठ नेता विकास शुक्ला शशिकांत पांडे लंभुआ ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह श्रीपाल पासी समेत दर्जनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए उपजा की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । सभी अतिथियों की मौजूदगी में सांसद मेनका गांधी ने उपजा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया ।
अध्यक्षता कर रहे उपजा के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय ने सभी पत्रकारों से सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा सोशल मीडिया के युग में पत्रकारिता की छवि लगातार धूमिल हो रही है इसे बचाने की जिम्मेदारी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जागरूक साथियों की है बिना पुष्टि के चलने वाली खबरों से जनता का भरोसा कम होता है और सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ भी आक्रोश दिखाई देने लगता है ऐसे में सकारात्मक पत्रकारिता स्पष्ट पत्रकारिता और बिना पक्ष लिए सत्य को जोड़ते हुए पत्रकारिता ही पत्रकारिता के मानदंडों को स्थापित कर सकती है । जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने प्रेस क्लब को प्रतिदिन खोले जाने वाईफाई जोन बनाने वह परिसर के भीतर महामुनी नारद की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की । जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा पत्रकारों की हर समस्या और हर मांग मनवाने के लिए वह तैयार हैं पत्रकार हित में जितना भी काम करना पड़ेगा वह करते रहेंगे । उन्होंने अगले दिन से ही प्रेस क्लब खोले जाने की घोषणा कर दी ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक मनोराम पांडे ने शानदार आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी व उपजा इकाई को बधाई दी । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया यहां यह उपजा परिवार ने पत्रकारों के परिजनों की क्षति होने पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी जी की माता जी मनोज शर्मा के पिताजी पत्रकार जेपी तिवारी के पिताजी नमो नारायण चौबे की दादी विजय गिरी के परिजन पत्रकार डीके सिंह के दादाजी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र पाठक सुभाष पाठक अशोक कुमार सिंह विजय कुमार पांडेय पवन दूबे दिनेश कुमार पांडेय राज जयसवाल पंकज कुमार जयसवाल सतीश कुमार पांडेय अनिल कुमार मिश्रा रणविजय सिंह कपूर चंद्र बरनवाल अंकित राय श्री प्रकाश पांडेय दीपांकुश चित्रांश ज्ञानेंद्र तिवारी आशुतोष श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव कुमार मोहन मोहम्मद अशफाक खान सुरेश कुमार महेश नारायण रणविजय सिंह रितिक सिंह आशीष यादव आशीष तिवारी दिनेश चंद्र राकेश तिवारी राम रतन सोनी लक्ष्मी नारायण विनोद पांडे सूरज विश्वास आर वी सिंह अशोक जयसवाल अजय पांडेय अखंड सिंह धर्मेंद्र सोनी जावेद अहमद ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि टी पी सिंह रुपेश दूबे हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मूलचंद त्रिपाठी रंजीत सिंह दीपक गुप्ता पवन पाठक प्रभात सिंह हेमंत वी पी शर्मा विजय प्रकाश तिवारी समेत बल्दीराय सदर जयसिंहपुर कादीपुर अध्यक्ष रामविनय सिंह महामंत्री विजय गिरि उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र लंभुआ तहसील वा धनपतगंज कूरेभार दूबेपुर ब्लॉक इकाई के सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे । उपजा की ओर से यहां स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी जिसका पत्रकारों ने आनंद लिया ।
What's Your Reaction?