उधरनपुर में 2 नवंबर को आएंगे मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे
शाहाबाद (हरदोई) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 02 नवम्बर को हरदोई की शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। आगामी 02 नवम्बर 2023 को तहसील शाहाबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी के साथ मुख्यमंत्री जी की जनसभा एवं हेलीपैड स्थल चयन हेतु शाहाबाद के रामलीला मैदान तथा ग्राम उधरनपुर के रामलीला मैदान को देखने के बाद ग्राम उधरनपुर में ही एक अन्य स्थान पर पर्याप्त स्थल को देखकर हेलीपैड एवं जनसभा मंच बनाने के निर्देश पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह बब्बन एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से कहा कि मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को देखते हुए आम लोगों के आवागमन के लिए दो तथा वीआईपी लोगों के लिए एक रास्ता बनवायें ताकि आवगमन में किसा प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हों। उन्होने निर्देश दिये कि जनसभा स्थल को लोडर से बराबर कराने के बाद मैटी डालकर कुर्सी डाली जाये और हैलीपैड एवं सड़क की निर्धारित समय में इंटर लाकिंग करायें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये मुख्यमंत्री जी के संभावित कार्यक्रम से पूर्व समस्त तैयारियां पूरी कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी शाहाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित पीडब्लूडी, नगर पालिका एवं अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?