उद्धव ठाकरे के सांसद के खिलाफ शाइना एनसी ने दर्ज कराई एफआईआर; कहा-मैं महिला हूं, माल नहीं
मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मैं माल नहीं हूं, मैं महिला हूं। उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी।
![उद्धव ठाकरे के सांसद के खिलाफ शाइना एनसी ने दर्ज कराई एफआईआर; कहा-मैं महिला हूं, माल नहीं](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6724e8a9095f3.jpg)
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में 20 दिनों का समय बचा है। राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों की ओर लगतार विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं। उद्धव गुट के नेता और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जिसे लेकर शाइना एनसी ने केस दर्ज कराया है।
मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मैं माल नहीं हूं, मैं महिला हूं। उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी।
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, हम सब जानते हैं कि महा विनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है। अरविंद सावंत जी ने कहा कि आप आयातित माल हैं। मुझे 20 साल हो गए हैं सार्वजनिक जीवन में सब जानते हैं कि मैंने किस निष्ठा से काम किया है। मैं महिला हूं माल नहीं हूं। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 356-2 में एफआईआर दर्ज किया है।
नेता शाइना एनसी ने कहा कि, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और मानहानि के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की है। हम यहां सक्रिय रूप से काम करने के लिए हैं। अगर उन्हें चर्चा करनी थी, तो उन्हें काम के दौरान चर्चा करनी चाहिए थी। कानून अपना काम करेगा, मैंने वही किया है जो एक स्वाभिमानी महिला को करना चाहिए।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, अरविंद सावंत को हमारी नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। वो माफी मांगने के बजाय अपने बयान को सही ठहरा रहे हैं। प्रियंका चतुर्वेदी जैसी कई महिला नेता अन्य पार्टियों से उनकी पार्टी (शिवसेना - यूबीटी) में हैं, क्या वह उन नेताओं के बारे में भी ऐसा ही सोचते हैं? बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली मूल पार्टी जो महिलाओं का सम्मान करती है, वह हमारे साथ है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि हमारे यहां चुनाव में 'आयातित माल' नहीं चलता। असली माल चलता है। सांवत ने कहा था कि, उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। यहां 'इम्पोर्टेड माल' काम नहीं करता, यहां केवल असली 'माल' ही चलता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)