उत्सव के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जौनपुर।बरसठी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय आदमपुर में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा धूमधाम से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान अध्यापक सुबाष सरोज ने कहा कि बेटियां देश की शान है ।देश का नाम रोशन कर रही हैं। वर्तमान में देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है नया कीर्तिमान बनाया है। बेटियों के प्रति भेदभाव दूर करना, सम्मान और समान अवसर दिलाने के उद्देश्य के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है । समाज में एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए मुक्त शिक्षा, आरक्षण व रोजगार सृजन का प्रयास किया जा रहा है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव ने कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव द गर्ल चाइल्ड को बढ़ावा मिले ताकि बालिकाएं सशक्त हो सके। जिसके लिए बालिकाओं के चुनौतियों व अधिकारों की संरक्षण हेतु कानूनी अधिकारों की जागरूकता हेतु राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
उक्त अवसर पर कई बालिकाओं को प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान साक्षी यादव रिया यादव प्रिया यादव प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर नीलम सिंह कंचनदेवी नीलम रावत कुमारी गेना देवी सरोज देवी प्रधान आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?