उत्कृष्ट विधालय के 108 और जिले के 1237 मेधावी छात्रों को मिले लैपटॉप
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से 25 हजार रुपया सिंगल क्लिक से छात्रों के खाते में डाले, गुना जिले के 1237 प्रतिभाशाली विधार्थीयों को मिला प्रोत्साहन योजना का लाभ
गुना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शासकीय महात्मा गांधी उ०मा०वि० भेल बरखेड़ा भोपाल से प्रतिभाशाली विधार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय हेतु 25 हजार रुपए सिंगल क्लिक से छात्र छात्राओं के खाते में अंतरित किए। जिसका लाइव कार्यक्रम उत्कृष्ट विधालय गुना में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि दोय सचिन शर्मा, रमेश मालवीय, प्रभारी विकास जैन, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुरू किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य एम आसिफ खान, डी पी सी ऋषि शर्मा, राजेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है की आज गुना जिले में 573 बालक एवं 664 कन्या सहित 1237 मेघावी विधार्थियों को लेपटॉप मिले जिनको 25 हजार रुपए की राशि भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वन क्लिक से खाते में डाली। निश्चित ही इस योजना से लाभ लेकर आप अपने व्यक्तित्व एवं विकास कर अपनी पड़ाई और बेहतर तरीके से कर इस देश का नाम रोशन करेंगे।
शिक्षा अधिकारी श्री सिसोदिया ने कहा कि इसी के अंर्तगत अनुष्का रघुवंशी एवं शुभम् रघुवंशी ने 94.4 प्रतिशत के साथ दो विधार्थियों को भोपाल भेजा गया है। जिसको आज भोपाल से जिसमें शासकीय विद्यालय के 628 एवं अशासकीय विद्यालयों के 609 विधार्थी लाभांवित हुए।
कार्यक्रम का संचालन अंजू बंसल ने किया और आभार प्राचार्य आसिफ खान ने किया।
What's Your Reaction?