उज्जैन-गुना-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Jul 30, 2023 - 18:45
 0  513

इंदौर रेल प्रशासन द्वारा सावन-अधिक मास पर्व के अवसर पर महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए. उज्जैन-गुना-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मार्ग में पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना, मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर, पचोर रोड, व्यावरा-राजगढ़, चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, रुठियाई स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow